मुखिया प्रतिनिधि ने परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की चितरपुर. लारी पनशाला के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में लारीकला निवासी गोपाल कसेरा (45 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गोपाल कसेरा ऑटो से रामगढ़ से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान लारी पनशाला के समीप ऑटो रुकने पर वह उतरने का प्रयास कर रहे थे. इस बीच, अचानक तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल, रामगढ़ ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शाम को जमुनिया नाला घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया गया कि गोपाल कसेरा घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उनके निधन से परिवार पर गहरा संकट आ गया है. वह चालक का काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र हैं. घटना पर मुखिया प्रतिनिधि दिवाकर नायक ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

