भदानीनगर. भाकपा माले पतरातू प्रखंड का सम्मेलन शुक्रवार को हुरूमगढ़ा में संपन्न हुआ. सम्मेलन में जिला सचिव भुवनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, पर्यवेक्षक योगेंद्र ठाकुर उपस्थित थे. सम्मेलन में संजय शर्मा, देवानंद गोप, नीता बेदिया, सरयू मुंडा, मनोज मांझी अध्यक्ष मंडली में शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि भाजपा व आरएसएस द्वारा देश के संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. सम्मेलन में 21 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें सचिव नरेश बड़ाइक सहित हीरा गोप, अमर कुमार, देवानंद गोप, नीता बेदिया, सरयू मुंडा, नागेश्वर मुंडा, तृतीयाल बेदिया, राजेंद्र राम, बृजनारायण मुंडा, सोहन बेदिया, भुवनेश्वर बेदिया, पवन गोप, मनोज मांझी, प्रेमसागर महतो, संजय शर्मा, अर्जुन सिंह, निरंजन पटेल, देवकी बेदिया, धनीराम प्रजापति, उमेश गोप शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है