सात सूत्री मांग पत्र पर सीओ ने पहल करने का दिया आश्वासन, एसपी ने भी सीसीटीवी फुटेज देखा तेज हुई सेविका अंजलि हत्याकांड की जांच. भदानीनगर. घाघरा निवासी आंगनबाड़ी सेविका अंजलि गाड़ी की हत्या के विरोध में रामगढ़-पतरातू फोरलेन से 14 घंटे बाद भोर तीन बजे जाम हटा. आंदोलनकारियों की सात सूत्री मांग पर पतरातू सीओ मनोज चौरसिया ने सकारात्मक पहल करने का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया. मांग पत्र में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने व फांसी की सजा दिलाने, अंजलि के आश्रित को सरकारी नौकरी व बच्चों की शिक्षा और भरण-पोषण की व्यवस्था करने, परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा देने, आवास योजना का लाभ तत्काल देने, सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराने, कानून व्यवस्था ठीक करने व अविलंब भदानीनगर ओपी प्रभारी को निलंबित करने की मांग की गयी है. मांग पत्र में ही आदिवासी समाज ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि मांगों पर पहल नहीं हुई, तो आदिवासी समाज फिर से सड़क जाम व थाना घेराव शुरू करेगा. इससे पूर्व, सड़क जाम में डटे ग्रामीण बिना ठोस आश्वासन के हटने को तैयार नहीं थे. सड़क पर ही अंजलि के शव के साथ सैकडों लोग जमे थे. पुलिस-प्रशासन से कई राउंड की वार्ता विफल होने के बाद आंदोलन पर डटे घाघरा व दूर-दराज गांव के लोगों को स्थानीय चैनगड़ा के ग्रामीणों ने रात में खाना खिलाया. रात 12 बजे के बाद वार्ता में सहमति नहीं बनने पर ग्रामीण कई बार आक्रोशित हो उठे. पुलिस-प्रशासन व अन्य वाहनों को फूंकने की चर्चा जोर पकड़ने के बाद जाम हटने के इंतजार में मौजूद लोग मौके से अपना वाहन लेकर भाग गये. पुलिस-प्रशासन ने भी आंदोलन स्थल से अपनी गाड़ियों को दूर हटा लिया. जाम में वाहनों की लंबी कतारें लगी थीं. इधर, रविवार को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ गौरव गोस्वामी घटनास्थल चैनगड़ा ओवरब्रिज के नजदीक पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा. घटनास्थल की भौगोलिक परिस्थिति का अध्ययन करने के बाद भदानीनगर ओपी में पदाधिकारियों के साथ बातचीत की. पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अज्ञात ट्रक चालक को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है. मालूम हो कि रामगढ़ के कैथा में आयोजित सत्संग से लौटने के दौरान चैनगड़ा ओवरब्रिज के निकट वाहन का इंतजार कर रही अंजलि की हत्या कर दी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

