20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..शिक्षा विभाग के कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी.

फोटो फाइल 10आर-7- बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य :- सभी विद्यालयों में पेयजल व शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश रामगढ़. शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में मध्याह्न भोजन योजना, विद्यालयों की मूलभूत सुविधाओं, छात्रवृत्ति व विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन अंतर्गत बच्चों को निर्धारित रोस्टर के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. रसोइयों के आयुष्मान कार्ड व पेंशन संबंधित मामलों पर गंभीरता से कार्य करने व शेष रसोइयों के कार्ड शीघ्र बनवाने को कहा. विद्यालयों में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिन विद्यालयों में जलापूर्ति नहीं है, उन्हें चिन्हित कर तत्काल कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल से समन्वय कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म व स्कूल बैग वितरण की प्रगति की जानकारी ली व लंबित मामलों को शीघ्र पूरा करने को कहा. उपायुक्त ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम, छात्रवृत्ति योजना, खेलो झारखंड, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय व प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालयों के संचालन की भी समीक्षा की. बैठक में डीडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel