16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर, रामगढ़ में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी, 17 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम?

Ramgarh Weather: झारखंड के रामगढ़ जिले में 17 सितंबर 2025 तक गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस बाबत मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के रामगढ़ जिले के मौसम में बदलाव दिख रहा है. अब तक रामगढ़ में 24 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

Ramgarh Weather: मांडू (रामगढ़), फिरोज खान-दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के रामगढ़ जिले में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितंबर 2025 तक रामगढ़ जिले में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. अब तक रामगढ़ में 24 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है. मौसम विभाग ने आम लोगों के साथ-साथ किसानों से सावधान रहने की अपील की है.

रामगढ़ में अब तक 24 फीसदी से अधिक बारिश


रामगढ़ जिले के इस वर्ष 1 जून से 15 सितंबर 2025 तक 1160.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य वर्षा से 24 प्रतिशत अधिक है. मौसम विभाग ने 15 से 17 सितंबर 2025 तक भारी वर्षा और 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के झोंके तथा वज्रपात की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. यह येलो अलर्ट 20 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा.

ये भी पढ़ें: कौन था एनकाउंटर में मारा गया एक करोड़ का इनामी माओवादी सहदेव सोरेन, नक्सली संगठन में कैसे बढ़ता गया उसका कद?

किसानों से की सावधानी बरतने की अपील


कृषि विज्ञान केंद्र रामगढ़ के मौसम पर्यवेक्षक ने किसानों से आकाशीय बिजली से सावधानी बरतने, खुले मैदान, पेड़ के नीचे नहीं रहने और बिजली के खंभे के पास खड़े नहीं रहने तथा मेघ गर्जन के समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने को कहा है.

मौसम पर्यवेक्षक ने दी किसानों को ये सलाह


रामगढ़ के मौसम पर्यवेक्षक ने किसानों को सलाह दी है कि धान की फसल में जलभराव नहीं हो, टॉप ड्रेसिंग कुछ दिन रोकी जाए, दाल और तिलहन की फसल में उचित निकासी व्यवस्था की जाए. लौकी, करेला, टमाटर, मिर्च आदि की बेलों को सहारा देने, कीट और रोग का निरीक्षण करने और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है. किसान अपने पशुओं का चारा भी बारिश से सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें: हजारीबाग मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 3 नक्सली ढेर, 4 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन में एके-47 और गोलियां बरामद

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel