रामगढ़. झारखंड राज्य अंतर जिला यूथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता अंडर 21 के लिए रामगढ़ जिला वॉलीबॉल टीम शनिवार को हजारीबाग के लिए रवाना हुई. प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक हजारीबाग में होगा. प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला की पुरुष वर्ग की टीम भाग ले रही है. रामगढ़ जिला से चयनित खिलाड़ियों में सागर कुमार, करण ठाकुर, आसिफ अंसारी, साजन करमाली, अभिजीत कुमार तूरी, प्रताप कुमार, रिहान राजा, नमन कुमार, राज सिंह, विशाल कुमार व साकेत कुमार मंडल शामिल हैं. टीम मैनेजर प्रभाकर कुमार व टीम कोच नूतन कुमार हैं. टीम को रवाना करते समय वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष गोपाल राम, सचिव जी मिश्रा, कोषाध्यक्ष वसंत नायक, अख्तर हुसैन, सुदेश्वर नाथ प्रसाद, चंदन कुमार, राहुल कुमार, शिवलाल महतो व मनीष पॉल ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी. प्रतियोगिता में रामगढ़ टीम को ग्रुप सी में रखा गया है. ग्रुप चरण में रामगढ़ जिला की टीम चार मैच खेलेगी. पहला मैच जामताड़ा जिला के साथ, दूसरा मैच चतरा जिला के साथ, तीसरा मैच रांची जिला के साथ व चौथा मैच पलामू जिला के साथ खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

