23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप की तीन दिवसीय झारखंड प्रांत कार्यसमिति की बैठक संपन्न

विहिप की तीन दिवसीय झारखंड प्रांत कार्यसमिति की बैठक संपन्न

रामगढ़. रामगढ़ की मारवाड़ी धर्मशाला में तीन दिवसीय विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्य समिति की बैठक संपन्न हो गयी. बैठक की अध्यक्षता चंद्रकांत रायपत ने की. बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, विहिप के अन्य सभी आयाम के प्रांत, जिला अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक के मुख्य वक्ता विहिप के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष सह केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य जगन्नाथ शाही ने कहा कि भारत माता के खो गये वैभव को पुनः वापस लाना है. भारतीय समाज को सम्मान, भारत माता को जगत जननी के सिंहासन पर स्थापित करना है. गांव से लेकर नगर तक कार्य करने की जरूरत है. देश और समाज को सशक्त बनाने के लिए कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण व नागरिक कर्तव्य पर कार्य करने की आवश्यकता है. गो, गंगा, गीता, गायत्री पर प्रकाश डालते हुए स्व के भाव पर जोर दिया. कहा कि पश्चिमी सभ्यता विनाश की ओर ले जा रही है. यह हमारी पहचान नहीं है. तीन दिवसीय बैठक में सभी जिला में विगत छह माह के कार्य व आगामी कार्यक्रम की योजना बनायी गयी. बैठक में प्रांत के लिए दायित्व की घोषणा पटना क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल व प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने की. इसमें प्रांत सह प्रमुख सेवा विभाग विनय कुमार, प्रांत टोली सदस्य सेवा विभाग दामोदर मिश्र, गौरव कुमार, राजू चौधरी, शैलेंद्र सिंह भदौरिया, संदीप मंडल, रमेश पांडे, कीर्ति गौरव, प्रकाश रंजन, गिरीश चंद्र दुबे, कुंदन पासवान को प्रांत पदाधिकारी, विभाग व जिलों की जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम, गंगा प्रसाद यादव, राजेंद्र मुंडा, मिथिलेश्वर मिश्र, देवी सिंह, राम नरेश सिंह, प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार, रंगनाथ महतो, कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, मनोज पांडे, कमलेश सिंह, दीपक ठाकुर, प्रकाश रंजन, संजय चौरसिया, अशोक अग्रवाल, दीपक महतो, संजय चौरसिया, सच्चिदानंद, रंजन कुमार सिंह, कीर्ति गौरव, रामगढ़ जिलाध्यक्ष संतु भाई मानिक, जिला मंत्री छोटू वर्मा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें