फोटो फाइल : 11 चितरपुर ए – सामाजिक अंकेक्षण में शामिल बीइइओ चितरपुर : चितरपुर संसाधन केंद्र में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इसमें मुरूबंदा, सरकार मोहल्ला, सेवई और ढठवाटांड़ के विद्यालयों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई. जन सुनवाई से पूर्व राज्य कार्यालय द्वारा गठित टीम ने इन विद्यालयों का निरीक्षण किया और शिक्षा विभाग की योजनाओं, मूलभूत सुविधाओं तथा प्रधानमंत्री पोषण योजना की अद्यतन स्थिति का आकलन किया. निरीक्षण में पानी की कमी, दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय की अनुपलब्धता, विद्यालय परिसर की स्वच्छता, चहारदीवारी, खेल का मैदान, शिकायत पेटी, नि:शुल्क पोशाक, दवा पेटी, दीवार लेखन, किचन शेड की गुणवत्ता, तिथि भोजन, पोषण वाटिका, बर्तनों की उपलब्धता, कैश बुक की स्थिति, चावल भंडार की सफाई और जर्जर किचन शेड जैसे कई मुद्दे सामने आये. प्रखंड स्तरीय समिति ने इनमें से कई समस्याओं के समाधान का निर्णय लिया, जबकि कुछ मामलों को जिला स्तरीय सामाजिक अंकेक्षण समिति को भेजा गया. कार्यक्रम में राज्य कार्यालय के श्रीकांत कुमार, गौतम कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुलोचना कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मो. इंशा अल्लाह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

