12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छऊ नृत्य टीम ने गीता-रामायण से जुड़े प्रसंगों पर प्रस्तुति दी.

तिलैया सांडी में श्री श्री शिव मुंडा पूजा समिति ने सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मंडा पूजा का आयोजन किया

फोटो फाइल संख्या 23 कुजू ए: दहकते अंगारों पर चलते शिवभक्त, 23 कुजू बी: बनस झूला झूलता श्रद्धालु, 23 कुजू सी: कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि कुजू. तिलैया सांडी में श्री श्री शिव मुंडा पूजा समिति ने सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मंडा पूजा का आयोजन किया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मेले का आनंद लिया. रविवार रात शिव मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद लोटन सेवा और छऊ नृत्य का आयोजन हुआ, जिसमें सोनाली महतो (पुरुलिया) और कल्पना महतो (बिंदु डीह) की महिला कलाकारों ने गीता-रामायण से जुड़े प्रसंगों पर प्रस्तुति दी. सोमवार सुबह 121 शिवभक्तों और सोखताईनों ने बड़ का गढ़ा नाला में स्नान कर नए वस्त्र धारण किये और गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल पहुंचे. पंडित प्रमोद कुमार तिवारी, धनराज बेदीया और मुख्य पुजारी हीरु बेदीया के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. इसके बाद भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर और पीठ में कील चुभाकर बनास झूला झूलते हुए अपनी भक्ति का परिचय दिया. इस आयोजन में संरक्षक श्याम देव बेदिया, अध्यक्ष लाली बेदिया, सचिव शंकर बेदीया, कोषाध्यक्ष विशेश्वर बेदिया समेत बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel