राजू कुमार चैनपुर. मांडू प्रखंड के बड़गांव पंचायत सचिवालय में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायत जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान पंचायत में पानी, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, नाली जैसे मुलभूत सुविधा का अभाव है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल व्याप्त है. जबकि पंचायत के तहसील भवन में राजस्व कर्मचारी के नहीं बैठने से होने वाले समस्याओं को ग्रामीणों ने रखा. वहीं पेयजल स्वच्छता विभगा विभाग की उदासीनता के कारण पिछले दो वर्षों से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इस संबंध में विभाग को कई बार लिखित शिकायत किया गया, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हुई. पंचायत की कई समस्याओं को लगातार सरकार और विभागीय अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है, इसके बावजूद समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. ग्रामीणों ने सरकार से मांग कि बड़गांव पंचायत की समस्याओं को गंभीरता से लेकर शीघ्र समाधान किया जाये, ताकि आम ग्रामीणों को राहत मिल सके. कार्यक्रम के दौरान मुखिया बुलबुल कुमारी ने कहा कि पंचायत के तहसील भवन में राजस्व कर्मचारी नहीं आने से ग्रामीणों को ऑनलाइन रसीद, खतियान, म्यूटेशन आदि जमीन संबंधित समस्याओं के लिए प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है, अगर राजस्व कर्मचारी यहां बैठते तो ग्रामीणों को लंबी दूरी तय नही करना पड़ता. वहीं मामले को लेकर पूर्व में मांडू अंचलाधिकारी इसकी सूचना दी गयी है, फिर कर्मचारी नहीं बैठते है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी है. जनप्रतिधियों ने रखी अपनी बात बड़गांव पंचायत समिति सदस्य भोला राम ने कहा कि देश आजादी में अखबार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ठीक उसी प्रकार प्रभात खबर के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणो के समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का काम किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय है. उप मुखिया महेश प्रसाद ने कहा कि पंचायत में कई स्थानों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिसको लेकर स्वच्छता अभियान चलाने की जरूरत है. मुखिया प्रतिनिधि पवन पासवान ने कहा कि बरसात के दिनों में जंगली हाथियों के आतंक से किसानों काफी फसल नुकसान हुआ है. उन्होंने क्षतिपूर्ति के लिए वन विभाग से पहल करने मांग की है. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी हुई कि पंचायत प्रभात खबर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वैसे ही काफी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण पहुंचकर अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. सभी लोग में आस जगी कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उनकी समस्या सरकार व अधिकारियों तक पहुंचेगी. हेमलाल सिंह- सरकार के द्वारा पंचायत के विभिन्न टोले, मुहल्लों व चौक-चौराहों में जितने भी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं, वह सभी खराब पड़े है. बरसात के दिनों में अंधेरा में आने-जाने में काफी परेशानी होती है, अधिकारी संज्ञान लेकर जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की. बैजनाथ ठाकुर- राजकीय मध्य विद्यालय बड़गांव में शिक्षकों की कमी है. विद्यालय में गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ते है. शिक्षक नहीं होने से बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस पर पहल करने की मांग की है. वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी पंचायत हो रहे नशाखोरी के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की. पारस महतो- बड़गांव गांधी चौके के पास नाली के चौड़ीकरण नहीं होने के बरसात के दिनो में नालियों का गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान है. उन्होंने संबंधित विभाग से नाली चौड़ीकरण करने की मांग की है. रामा महतो, बीरेंद्र रविदास, वीणा देवी, बिरबल महतो, शंकरी देवी, उपेंद्र महतो, रामप्यारी, मीना देवी, आरती देवी, सोनी देवी, बिमला देवी ने कहा कि पेयजल, वृद्धा पेंशन, आवास, ऑनलाईन रसीद, मोटेशन आदि समस्याओं को रखा. साथ ही सरकार से इस पर पहल करने की मांग की. वहीं विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र जैसा बिल भेजा रहा है, काफी गलत है. जब ग्रामीण क्षेत्र है तो इतना अधिक बिल क्यो? विभाग का आदेश है कि प्रत्येक माह हर घर के मीटर का रीडिंग लिया जाये, लेकिन कर्मचारी सुस्त तरीके कार्य करने के साथ तीन माह में एक बार रीडिंग करते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

