जवानों का बलिदान पुलिस पदाधिकारियों को करेगा प्रेरित : एसपी रामगढ़. रामगढ़ पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश भक्ति से ओत-प्रोत पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने पिछले एक वर्ष में हुए 191 शहीद जवानों को याद किया. सभी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. एसपी अजय कुमार ने कहा कि स्मृति दिवस देश के लिए बलिदान और कर्तव्यों पर खड़ा उतरनेवाले जवानों की याद में मनाया जाता है. इस वर्ष झारखंड के एक जवान सुनील धान शहीद हो गये थे. उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी है. एसपी ने कहा कि शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान हम सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रेरित करते रहेगा. इस अवसर पर पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, प्रशिक्षु डीएसपी फैजान, सार्जेंट मेजर मंशु गोप मौजूद थे. इससे पूर्व, जवानों ने परेड किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

