भुरकुंडा. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में नशे का जाल फैलाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान चलायेगी. इस अभियान में अपराध की गति पर लगाम कसने पर भी किया जायेगा. इसे लेकर पतरातू एसडीपीओ आइपीएस गौरव गोस्वामी ने शुक्रवार को भुरकुंडा थाना में थाना क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीपीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों से नशे के सौदागरों के संदर्भ में गुप्त सूचना देने की अपील की. साथ ही कहा कि इस अभियान के तहत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नये युवाओं को भी इस दलदल से निकालने का प्रयास किया जायेगा. एसडीपीओ ने कहा कि ड्रग्स एक धीमा जहर है, जो इंसान को धीरे-धीरे मौत के करीब पहुंचा देता है. कोयलांचल क्षेत्र भी ड्रग्स की चपेट में है. पूर्व में कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में हम सबकी जिम्मेवारी बनती है कि अपने समाज व क्षेत्र को नशा से बचायें. उन्होंने इसके लिए ड्रग्स कारोबारियों पर सीधा प्रहार करने की बात कही. कहा कि कोई भी इस संदर्भ गुप्त सूचना उन्हें दे सकता है. यह बात पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में फैलाने की जरूरत है. अपराध पर लगाम लगाने के संदर्भ में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में नये युवा चंद पैसे की लालच में संगठित आपराधिक गिरोह के साथ जुड़ रहे हैं. यह चिंता की बात है. ऐसे युवाओं को सही रास्ते पर लाने की जरूरत है. इन दोनों मामलों पर पुलिस गंभीर है. बैठक में उप प्रमुख बबीता पांडेय, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, मुखिया उपेंद्र शर्मा, व्यास पांडेय, अभय सिंह, तिलेश्वर साव, दयानंद प्रसाद, प्रदीप मांझी, डब्लू पांडेय, रोबिन मुखर्जी, रोहित कुमार, फुलेंद्र सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है