फोटो फाइल 10आर-13 अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस पदाधिकारी :- जिला में रक्षक ऐप का 70 क्यूआर कोड लगाया गया रामगढ़. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी की. उन्होंने जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारियों को कानून-व्यवस्था व जनसुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि हर थाना के प्रवेश व निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. अपराध नियंत्रण जांच अभियान को लगातार स्थान बदलकर चलाया जायेगा. रामगढ़ जिले में रक्षक ऐप के माध्यम से 70 क्यूआर कोड लगाये गये हैं. गश्ती वाहन निर्धारित रूट पर चलेंगे व क्यूआर कोड स्कैन करने पर गश्ती की जानकारी कंट्रोल रूम में सीधे पहुंच जायेगी. इससे गश्ती की स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी. एसपी ने कहा कि वाहन जांच के दौरान वाहन का पूरा विवरण दर्ज किया जाये व जब्त अफीम तथा लावारिस संपत्ति का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाये. महिला, बच्चे व बुजुर्गों की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जाये. रात्रि में अकेले देखे गये किसी भी व्यक्ति को सहायता पहुंचाना व सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाये.अंत में तीन या अधिक मामलों का निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं व भदानीनगर महिला हत्याकांड में 48 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को सुसेवांक देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

