पतरातू. भाकपा अंचल परिषद, पतरातू की ओर से अंचल सचिव मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. यह कार्यक्रम भाकपा राज्य परिषद के आह्वान पर राज्य भर में चल रहे 15 नवंबर तक के धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन अभियान के तहत किया गया. भाकपा ने आरोप लगाया कि पतरातू प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार व बिचौलियों का बोलबाला है. पार्टी ने कहा कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं होगी, तो 26 नवंबर को जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. पार्टी की मुख्य मांगों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 10 हजार प्रतिमाह किसान पेंशन देने, सीसीएल, पीवीयूएनएल, जिंदल, अल्ट्राटेक जैसी कंपनियों के सीएसआर फंड से 100 बेड का अस्पताल खोलने, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन पांच हजार प्रतिमाह कर 10 तारीख तक भुगतान की गारंटी देने, जन वितरण प्रणाली से अनाज में होने वाली कटौती पर रोक लगाने, सभी कंपनियाें को 15 किमी क्षेत्र में विकास कार्य करने, चौक-चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग शामिल हैं. मौके पर कमालुद्दीन अंसारी, मनोज पहान, रमेश महतो, संदीप ठाकुर, रामेश्वर यादव, विकास यादव, प्रदीप सिंह, विक्की कुमार, राहुल कुमार, किशोर महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

