11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विज्ञान व कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

विज्ञान व कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

रामगढ़. श्री कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय में शनिवार को विज्ञान एवं कला की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता आनंद अग्रवाल ने किया. मौके पर विद्यालय के सचिव विमल किशोर जाजू, श्री कृष्ण विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश अग्रवाल व रामप्रताप रानीलिया कृष्णा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष महावीर बौदिया मौजूद थे. मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि बच्चों का यह प्रयास उनके भविष्य को प्रतिबिंबित करता है. विद्यालय के बच्चों ने जिस उत्साह, लगन एवं कुशलता के साथ विभिन्न मॉडलों का निर्माण किया है, उनकी प्रदर्शनी रोचक व ज्ञानवर्द्धक है. विद्यालय के शिक्षक विक्रम सिंह व उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत फाइटर जेट एवं अन्य जीवंत मॉडलों ने सभी को प्रभावित किया. निर्णायक के रूप में रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर व डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक सुनील कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, देव कुमार, मुकेश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजू कुमारी, नंदनी कुमारी, उषा सिंह, रंजन बोस, अभिषेक वर्मा, मनोरंजन कुमार, विजय तिवारी, अर्चना कुमारी, गुरप्रीत कौर, अमित कुमार सिंह मौजूद थे. मंच संचालन शाहीन नाज ने किया. शिक्षिका रंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel