8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

::::राष्ट्र संचेतना के सभी सदस्य छठ घाट की तैयारी में जुट जायें

::::राष्ट्र संचेतना के सभी सदस्य छठ घाट की तैयारी में जुट जायें

पतरातू. छठ की तैयारी को लेकर पतरातू लेक रिसोर्ट में सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने की. बैठक में सदस्यों को अपने-अपने दायित्वों का समय पर निर्वाह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने सभी सदस्यों से तैयारियों में जुटने की अपील की. उन्होंने कहा कि संस्था लगातार 24वें वर्ष में यह आयोजन कर रही है. 27 अक्तूबर को दोपहर 2:30 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन होगा. शाम साढ़े चार बजे गंगा महाआरती और 5:12 बजे अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ दिया जायेगा. रात 11:00 बजे से भजन संध्या व जागरण का आयोजन किया जायेगा. 28 अक्तूबर को प्रातः 5:52 बजे भगवान भास्कर को अर्घ दिया जायेगा. संस्था ने छठ घाट की सफाई, सजावट, सुरक्षा व्यवस्था एवं व्रतियों की सुविधाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं. शाह कॉलोनी से लेकर डैम तक कई तोरण द्वार बनाये गये हैं. घाट पर दूध, पुष्प की उपलब्धता के साथ आकस्मिक चिकित्सा केंद्र की व्यवस्था भी होगी. विशेष आकर्षण के रूप में डैम किनारे सात घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य नारायण की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बैठक में दिलीप प्रसाद, अनिल राय, रंजन कुमार भगत, संजीव कुमार बावला, रिद्धि राज, किशोर कुमार महतो, सुरेंद्र करमाली, दशरथ, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार सिंह, कुमार ऋषिराज, विजय कुमार सिंह, सोनू कुशवाहा शौर्य, अजीत प्रसाद, विजय कुमार राय, प्रेम सिंह, सुजीत भारद्वाज, रमाकांत कुमार, देवेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार राय, अंशु प्रसाद, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, बीके उपाध्याय, मनोज महादानी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel