28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने युवक को पकड़ा, ग्रामीणों ने पत्थर लदा हाइवा रोका

पुलिस ने युवक को पकड़ा, ग्रामीणों ने पत्थर लदा हाइवा रोका

बरकाकाना. बरकाकाना ओपी क्षेत्र के लौआडीह पत्थर माइंस से निकलने वाले हाइवा को ग्रामीणों ने रविवार सुबह रोक दिया. ग्रामीणों ने पत्थर लदे हाइवा को ओरमांझी थाना क्षेत्र के जावाबेड़ा गांव के पास रोक दिया. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को देवंती प्रोजेक्ट की जेसीबी मशीन ओरमांझी की ओर जा रही थी. जावाबेड़ा के पास धीरज बेदिया ने जेसीबी को रोक कर चालक अनिल कुमार के साथ मारपीट कर जेसीबी की चाबी ले ली. इसकी शिकायत ओरमांझी थाना में की गयी. ओरमांझी थाना पुलिस जावाबेड़ा पहुंच कर धीरज बेदिया से पूछताछ की. इस दौरान धीरज बेदिया व उनके समर्थन में आये लोगों के साथ पुलिस वालों के बीच तनातनी की स्थिति बन गयी. पुलिस धीरज को पूछताछ के लिए ओरमांझी थाना ले गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने रविवार सुबह जावाबेड़ा के समीप पत्थर लदे आठ-दस हाइवा को रोक दिया. ग्रामीण धीरज को छोड़ने की मांग पर अड़ गये. समाचार लिखे जाने तक हाइवा को ग्रामीणों ने रोक कर रखा था. क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से मुख्य बाजार ओरमांझी जाने वाला रास्ता बड़े-बड़े वाहनों के परिचालन के कारण खराब हो गया है. सरकार द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. माइंस वाहन संचालकों द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव किये बिना ही वाहन का परिचालन किया जाता है. विरोध करने पर केस में लोगों को फंसाने का काम करते हैं. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने तथा सड़क पर वाहन के परिचालन के पूर्व पानी का छिड़काव कराने की मांग की है. क्या कहते है माइंस संचालक : माइंस संचालक ने बताया कि धीरज बेदिया व कुछ अन्य लोग आये दिन निजी स्वार्थ के लिए हाइवा चालकों के साथ मारपीट करते हैं. चालकों को हथियार लेकर दौड़ाते हैं. वाहनों के शीशे को तोड़ देते हैं. कई बार धीरज के साथ बैठ कर बातचीत हुई. हर बार आगे ऐसा नहीं होने का आश्वासन दिया जाता है. थाने में शिकायत की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel