25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार

गोला. गोला थाना क्षेत्र के टांडिल गांव के पास से गोला पुलिस ने एक दिन पूर्व गत शुक्रवार की शाम में कुएं से मुरुडीह निवासी चैतन्य महतो की पत्नी रविता कुमारी का शव बरामद किया था. इस मामले में मृतक महिला के पिता मदगी निवासी बुलाकी महतो ने थाना में अपने दामाद चैतन्य महतो सहित उनके परिजनों के खिलाफ दहेज-प्रताड़ना एवं हत्या का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस को बताया कि दो वर्ष पूर्व मुरुडीह निवासी चैतन्य महतो के साथ शादी मेरी बेटी रविता कुमारी की शादी हुई थी. उस समय दान-दहेज देकर बेटी को ससुराल विदा किया गया था. इसके बाद भी ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर मेरी बेटी के साथ में मारपीट करते थे. रविता कुमारी का एक वर्ष का एक बेटा भी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत मामला दर्ज करने के बाद मृतक के पति को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने दी. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ भेज दिया. कमेटी का गठन कर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम गठित टीम द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा कि महिला की मौत आत्महत्या है या उसकी हत्या की गयी है. हालांकि, गांव में चर्चा है कि दो दिन पूर्व पति-पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाया गया. इसके बाद थाना प्रभारी की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. हालांकि, मायके पक्ष के कुछ लोग मुरुडीह स्थित घर के आंगन में शव को दफनाने की बात कह रहे थे. थाना प्रभारी ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर मामला शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें