रामगढ़. घाघरा निवासी आंगनबाड़ी सेविका के साथ दुष्कर्म के बाद हुई हत्या ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है. इस संबंध में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से मुलाकात की. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाना चाहिए. ऐसी घटनाओं के खिलाफ त्वरित व कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने प्रशासन से पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने और परिवार को हरसंभव आर्थिक व कानूनी सहायता उपलब्ध कराने को कहा. मौके पर एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष बलराम साहू, पंकज तिवारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

