रामगढ़. युवा आजसू के तत्वावधान में शनिवार को सुभाष चौक पर पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व जैक अध्यक्ष का पुतला फूंका गया. इसका नेतृत्व छावनी परिषद के प्रभारी रोहित सोनी ने किया. उन्होंने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ऐसे अपराध से छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो सकता है. इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाना चाहिए. आजसू नेता शिवम मिश्रा ने कहा कि परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र लीक होना इस बात का संकेत है कि सिस्टम में कहीं न कहीं गंभीर खामियां हैं. मौके पर नीतीश दांगी, सतीश कुशवाहा, राज पासवान, मुकेश वर्मा, इंदर मुंडा, शाहबाज अंसारी, दिलीप राम, संजय कुशवाहा, अरुण दांगी, संदीप गोस्वामी, सोनू कुमार, नीरज नायक, अनमोल पासवान, कन्हैया कुमार, सौरव गुप्ता, गोलू गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सुमित कुमार, रोहित कुमार, अमन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है