भदानीनगर. लपंगा पंचायत की पंसस रेखा देवी व उनके पुत्र विपिन कुमार के साथ कुछ स्थानीय लोगों ने मारपीट की है. घटना पांच अक्तूबर दोपहर की है. इस बाबत रेखा देवी ने भदानीनगर ओपी को आवेदन देकर श्रवण कुमार, शौर्य किरण, ऋषि कुमार व रवि कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पतरातू प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य व मुखिया भी रेखा देवी के समर्थन में उतर गये हैं. सोमवार को ओपी पहुंचकर सभी ने पुलिस से मुलाकात करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. ओपी प्रभारी अख्तर अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर, आरोपी श्रवण कुमार ने भी रेखा देवी के विरुद्ध ओपी में आवेदन दिया है. रेखा देवी ने बताया कि वह घटनावाले दिन घर के अंदर अपने कामकाज में व्यस्त थी. तभी बाहर शोर-शराबा सुना. बाहर निकल कर देखा कि उक्त लोग उनके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं. बीच-बचाव में मेरे साथ भी मारपीट की गयी. रेखा देवी ने बताया कि उक्त लोगों के साथ जमीन का पुराना विवाद चल रहा है. रेखा देवी के समर्थन में पुलिस से मिलने वालों में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम मुंडा, उप प्रमुख बबीता पांडेय, पंसस अनीता जैन, बेबी देवी, विजया लक्ष्मी, सीमा देवी, डब्लू पांडेय, रोबिन मुखर्जी, छोटेलाल बेदिया, जितेंद्र नायक, राजू मुंडा, दीपक कुमार, दिलीप कुमार, परमानंद कुमार, मुखिया विजय मुंडा, ब्यास पांडेय, विकास कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

