::::मध्याह्न भोजन के लिए भी हो रही है परेशानी, पढ़ाई पर पढ़ रहा असर गिद्दी. राजकीय मध्य विद्यालय, कुर्रा में पिछले दो-तीन माह से पेयजल की समस्या बनी हुई है. सबमर्सिबल पंप खराब हो जाने के कारण यहां पर हैंडपंप काम नहीं कर रहा है. इसके कारण मध्याह्न भोजन संचालित करने में रसोइया को परेशानी हो रही है. बच्चे भी पीने का पानी कुआं से लाते हैं. इसकी लिखित सूचना डाड़ी बीडीओ व मांडू विधायक को दी गयी है. इसके वाबजूद कोई समाधान नहीं निकल रहा है. इससे शिक्षक परेशान हैं. विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि पिछले 17 जुलाई से यहां पर हैंडपंप खराब है. मध्याह्न भोजन के लिए आधा किलोमीटर की दूरी तय करके रसोइया को पानी लाना पड़ता है. जो बच्चे अपने घर से पानी नहीं लाते हैं, उन्हें भी दूर -दराज कुआं से पानी लाना पड़ता है. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यालय में चार शिक्षक पदस्थापित हैं. बच्चों की संख्या लगभग 55 है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक परशुराम महतो ने कहा कि हैंडपंप खराब होने के बाद हमने सभी लोगों को इसकी लिखित सूचना दी है, लेकिन हैंडपंप ठीक नहीं हो रहा है. इसका असर पढ़ाई पर पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

