8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओशो फ्रेगरेंस के तीन दिवसीय अध्यात्म एवं ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन

ओशो फ्रेगरेंस के तीन दिवसीय अध्यात्म एवं ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन

साधकों को बताये गये क्रोध, मुक्ति और शांति के उपाय ::: लोगों को चिंता एवं डिप्रेशन से निवारण के उपाय की दी गयी जानकारी रामगढ़. ओशो फ्रेगरेंस के तीन दिवसीय अध्यात्म एवं ध्यान योग कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को द शहनाई वैंक्वेट हॉल, कैथा में किया गया. तीन सत्रों में संकल्प ओम ध्यान, अध्यात्म और ओशो फ्रेगरेंस से संबंधित कई कार्यक्रम हुए. आचार्य स्वामी दिगंबर ने सबसे पहले ज्ञान की सुबह नाम से प्रथम सत्र में सांस को उच्च शासन एवं प्रशासन योग कराया. मैं कौन हूं को बार-बार दोहरा कर अपनी आत्मा और चेतना को अवगत कराया गया. सभी लोगों ने अपनी आंखों में पट्टी लगा कर एवं कानों में इयर प्लग लगा कर विश्राम की अवस्था में ध्यान किया. इससे लोगों को शांति का अनुभव हुआ. दूसरे सत्र में ओशो फ्रेगरेंस के स्वामी शैलेंद्र सरस्वती का कार्यक्रम हुआ. उन्होंने चिंता एवं डिप्रेशन से निवारण के उपाय को समझाया. स्वामी शैलेंद्र ने बताया कि असफलता तब है, जब तक जीवन व्यर्थ नहीं हो जाये. सफल राजनेता को आने वाले समय में टिकट नहीं मिलने का डर भविष्य की अनिश्चितता पैदा करता है. ऐसे लोग रात में साेयेंगे और सुबह बीमारी, लाचारी व चिंता के साथ जगेंगे. जरूरत से ज्यादा विचार परेशान करते हैं. अनिश्चितता के कारण इंसान मुर्दा के समान है. एक बार भगवान बुध ने शिष्य से नदी से एक लोटा जल भर कर लाने को कहा. शिष्य खाली लोटा लेकर आया और कहा कि भगवान वहां से तुरंत रथ निकला है. इसके कारण पानी मटमैला हो गया है. उन्होंने शिष्य को वापस नदी भेज कर इंतजार करने को कहा. थोड़ी देर में मिट्टी नीचे बैठ गयी और शुद्ध जल ऊपर आ गया. तब शिष्य लौटा में पानी भर कर लाया. स्वामी शैलेंद्र ने साक्षी की साधना को भाव से देखने को कहा. अगर किसी बीमारी के बारे में ज्यादा सोचा जाये, तो बीमारी उसके साथ घटित हो जाती है. तीसरे सत्र में मां अमृत प्रिया ने ओम ध्यान लगाया. ओम का तेजी से उच्चारण किया गया. इससे वहां नयी ध्वनि फैल गयी. मौके पर कमल बगड़िया, स्वामी मनोज, स्वामी अनिल, स्वामी अजय, शिव श्याम, स्वामी यादव, मां दीपा वर्मा, मां मीणा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel