दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का केंद्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन पतरातू डैम पर संपन्न हुआ.
24बीएचयू0001-उपस्थित लोग.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पतरातू. दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का केंद्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन पतरातू डैम पर संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि यूनियन के केंद्रीय महासचिव सनत मुखर्जी उपस्थित थे. सम्मेलन में यूनियन की मजबूती, विस्तार व मजदूरों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने पर चर्चा की गयी. सनत मुखर्जी ने कहा कि देश भर में विभिन्न कंपनियों में कार्यरत मजदूरों का शोषण हो रहा है. तरह-तरह के कानून लाकर मजदूरों का अधिकार कुचला जा रहा है. कोयला क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनियां मजदूरों से 12 घंटे काम ले रही है, लेकिन बदले में केवल आठ घंटे का पैसा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोयला क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में संवेदनशील पदों पर लोग वर्षों से जमे हुए हैं. इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कोयला खदानें बंद हो रही है. विस्थापन के मुद्दे पर प्रबंधन व सरकार का ध्यान नहीं है. समारोह में केंद्रीय सचिव महेंद्र राणा, बरका-सयाल क्षेत्रीय सचिव अनिल कुमार सिंह के अलावा बीपी लाल, अनंत प्रसाद साहू, मोहन गहलोत, कुंजलाल प्रजापति, शंकर मिस्त्री, मनोज सिंह, त्रिवेणी चरण, सुरेश रवि, राजेंद्र राम, अरुण कुमार, जयदेव गुप्ता, अताउर रहमान, नितेश कुमार, भुन्नू सिंह, शिवकुमार यादव, त्रिभुवन दास, अख्तर रहमान, राज बब्बर, मिथिलेश कुमार, अरविंद कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है