10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में एक की हुई मौत, 8 घायल, पुलिस ने 7 को हिरासत में लिया

Jharkhand news, Ramgarh news : रामगढ़ जिला अंतर्गत बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गांव में रविवार (26 जुलाई, 2020) को भूमि विवाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष हुई. इसमें एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी, वहीं 8 लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में किया गया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को अस्पताल में घंटों रोके रखा. पुलिस द्वारा 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया.

Jharkhand news, Ramgarh news : गोला (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत बरलंगा थाना क्षेत्र के सोकला गांव में रविवार (26 जुलाई, 2020) को भूमि विवाद में 2 गुटों में खूनी संघर्ष हुई. इसमें एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गयी, वहीं 8 लोग घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में किया गया. मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को अस्पताल में घंटों रोके रखा. पुलिस द्वारा 7 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया गया.

बताया जाता है कि छत्रु महतो एवं जयप्रकाश महतो समेत अन्य के बीच वर्षों से जमीन विवाद का मामला चल रहा है. इस जमीन में धारा 144 एवं 107 लगाया गया था. इसके बावजूद जयप्रकाश महतो अन्य लोगों के साथ रविवार (26 जुलाई, 2020) को खेत में हल चला रहे थे. इसे मना करने के लिए छत्रु महतो समेत अन्य लोग खेत में गये. इस बीच दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और देखते ही देखते बहस मारपीट में तब्दील हो गयी.

Also Read: प्रधानमंत्री मोदी ने बिशुनपुर में लेमन ग्रास खेती की सराहना की, उत्साहित हुई महिला किसान

आरोप है कि कुल्हाड़ी से मारकर देवानंद पटेल (36 वर्ष) को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसी पक्ष के छत्रु महतो, जयनंदन महतो एवं प्रमोद महतो घायल हो गये. मारपीट में दूसरे पक्ष के निरंजन महतो, संदीप कुमार महतो, जितेंद्र प्रसाद महतो, पवन कुमार महतो एवं कोला महतो भी घायल हो गये. इन सभी का भी इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया.

एएसआई परमहंस प्रसाद ने बताया कि जमीन को लेकर पूर्व में भी मारपीट की घटना घट चुकी है. इस पर एसडीओ कोर्ट से 144 एवं 107 धारा लगाया गया था. एसडीओ ने इस जमीन की मापी कराने का आदेश दिया था, लेकिन विवाद बढ़ने से यह घटना घट गयी. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

क्या है मामला

छत्रु महतो ने बताया कि ननका महतो एवं बुद्धू महतो के नाम पर 5 एकड़ 5 डिसमिल गैरमजरूआ जमीन बंदोबस्त है. जमीन में दोनों पक्षों के द्वारा बराबर बांट कर खेती किया जा रहा था. लेकिन, वर्ष 2019 से दूसरे पक्ष के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. वह पूरे जमीन पर एकाधिकार स्थापित करने लगे. इस मामले को लेकर केस चल रहा है. इस दौरान थाना एवं अंचल कार्यालय में आवेदन देकर विवाद का निबटारा करने की अपील भी की गयी, लेकिन प्रशासनिक तौर पर इस पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया गया.

रविवार की सुबह में जयप्रकाश महतो, निरंजन महतो, भोलानाथ महतो, जितेंद्र महतो, मंशु महतो, उत्तम महतो, संदीप महतो, पवन महतो एवं उनके परिवार के 15 से 20 लोग खेत में हल चला कर धनरोपनी कर रहे थे. जिसका विरोध छत्रु महतो समेत अन्य लोगों ने विरोध किया.

छत्रु ने बताया कि इस दौरान उनलोगों ने हमलोगों के ऊपर लाठी, डंडा एवं कुल्हाड़ी से मारपीट किया. इस दौरान चचेरा भाई देवानंद पटेल की कुल्हाड़ी से दायां पैर काट दिया एवं माथे में कुल्हाड़ी से मारकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें