फोटो फाइल 23आर-19- ओलंपिक दिवस पर खिलाड़ी व अन्य. रामगढ़. श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस मनाया. समारोह की शुरुआत कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रातःकालीन सभा से की गयी. जिसमें विद्यार्थियों ने ओलंपिक खेलों के इतिहास व महत्व पर व्यापक चर्चा में हिस्सा लिया. लघु ओलिंपिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई. विद्यार्थियों के लिए कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी व खो-खो जैसी विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गयी. प्रधानाचार्य हरजाप सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल शारीरिक शक्ति का निर्माण करते हैं बल्कि छात्रों को टीमवर्क, अनुशासन व सम्मान के मूल्यों को भी सिखाते हैं. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के प्रमुख सरदार परमदिप सिंह कालरा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य सरदार मनमोहन सिंह लांबा, सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, सरदार सुरेंद्र पाल सिंह चंडोक, सरदार कुलजीत सिंह कालरा, सरदार वरिंदर सिंह चंडोक, सरदार गुरप्रीत सिंह जौली, सरदार नरेंद्र पाल सिंह गुजराल, सरदार पुश्वींदर पाल सिंह, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार गुरदीप सिंह सैनी आदि ने सभी खिलाडियों को सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

