10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूढ़ा करम जतरा धूमधाम से मनाया गया

रामगढ़ जिले के बाजार टांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा और आदिवासी छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में बूढ़ा करम जतरा महोत्सव का आयोजन किया गया.

रामगढ़. रामगढ़ जिले के बाजार टांड़ स्थित सिदो-कान्हू जिला मैदान में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा और आदिवासी छात्र संघ के संयुक्त तत्वावधान में बूढ़ा करम जतरा महोत्सव का आयोजन किया गया. यह पर्व आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है. कार्यक्रम की शुरुआत पहान द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना से हुई. पूजा के बाद अखरा में मांदर, ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक वेशभूषा में सजे महिला-पुरुषों ने झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. आदिवासी गीतों की मधुर धुन पर देर शाम तक उत्सव का माहौल बना रहा. आगंतुकों का स्वागत पाते की टोपी और माला पहनाकर पारंपरिक विधि से किया गया. धर्मगुरु बंधन तिग्गा, संरक्षक राजेश पहान और जिलाध्यक्ष सुनील मुंडा ने बूढ़ा करम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए समाज के लोगों का अभिनंदन किया. मौके पर जयनारायण बेदिया, दीपक उरांव, जगन्नाथ मुंडा, प्रमोद मुंडा, श्रीवास्तव मुंडा, शुक्रमुनी मुंडा, अरती मुंडा, शिवनंदन मुंडा, अनु मुंडा, किरण मुंडा, भुनेश्वर बेदिया, नरेश मुंडा, लोहा पहान, राम मुंडा, राजेश मुंडा, बबीता मुंडा, पंचम पहान, रूपलाल मुंडा, विक्की आदिवासी, रवि मुंडा, बंटी मुंडा, सूरज मुंडा, बसंत मुंडा, राजू मुंडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel