कर्मचारियों के हित में है नया श्रम संहिता कानून : उपनिदेशक कुजू/चैनपुर. सीसीएल रांची मुख्यालय के उपनिदेशक पी हनुमंत राव ने शुक्रवार को सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत सारूबेड़ा परियोजना का दौरा किया. इस दौरान कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर खदान में कर्मचारियों के बीच श्रम संहिता कानून के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया. पी हनुमंत राव ने कहा कि भारत सरकार ने पुराने अलग-अलग 19 कानून को समाप्त कर 21 नवंबर से श्रम संहिता को लागू किया है. यह कर्मचारियों के हित में है. उन्होंने नये श्रम कानूनों को प्रचारित करते हुए सभी कर्मचारियों के बीच पत्रांक व पुस्तिका का भी वितरण किया. उन्होंने खदान में सेफ्टी सुरक्षा की भी जानकारी दी. इस अवसर पर परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु सिंह, खान प्रबंधक राकेश कुमार यादव, राजेश यदुवंशी, उदित नारायण, निकेतन कुमार सिन्हा, कपिल मंडल, पंकज कुमार, गौतम सिंह, महेश महतो, अनुराग सिंह, लव कुश, पुरुषोत्तम चौहान, महेश व महेश मांझी उपस्थित थे. कृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकतर कर्मचारी नहीं पहने थे सेफ्टी जूता : जागरूकता अभियान के दौरान कृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के अधिकतर कर्मचारियों ने सेफ्टी जूता नहीं पहना था. मौके पर उपनिदेशक ने सभी को सेफ्टी जूता पहनने का निर्देश दिया. सारूबेड़ा ओसीपी कृष्ण इंफ्रास्ट्रक्चर खदान में कार्यरत हर्ष कुमार, दीपक कुमार महतो, सूरज सिंह, राजू बेदिया, मैनेजर कुमार, बिनोद महतो, शंकर महतो, प्रमोद, अर्जुन महतो, भीम महतो, संतोष महतो, रितेश महतो, रंजीत बेदिया, शंकर बेदिया ने बताया कि कंपनी ने एक महीने से सेफ्टी जूता नहीं दिया है. इसके कारण काम करने में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

