16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल हैक कर शिक्षक के खाते से 65 हजार की निकासी

मोबाइल हैक कर शिक्षक के खाते से 65 हजार की निकासी

पुलिस ने की लोगों से फर्जी कॉल और लिंक से सतर्क रहने की अपील गोला. गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह गांव निवासी शिक्षक साइबर ठगी के शिकार हो गये. अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनके मोबाइल नंबर व ई-मेल को हैक कर बैंक खाते से 65829 रुपये की अवैध निकासी कर ली. पीड़ित शिक्षक ने रामगढ़ साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित विनय कुमार महतो उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, परसाडीह में सहायक शिक्षक सह प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व उनके पास मोबाइल नंबर 9631209357 से कॉल आया. कॉल करने वाले ने स्वयं को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से बताते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति अपडेट नहीं हो रही है. शिक्षक प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक है. इसी बहाने उन्हें गूगल लिंक के माध्यम से जानकारी भरने को कहा गया. इसके दो दिन बाद उनका मोबाइल नंबर 9006946166 अचानक बंद हो गया. जब वे सिम विक्रेता के पास पहुंचे, तो जानकारी मिली कि नंबर को पोर्ट करा लिया गया है. आशंका होने पर वे बैंक पहुंचे, जहां पता चला कि उनके खाते से सात जनवरी को 44,109 रुपये निकाल लिये गये हैं. उनका ई-मेल भी काम करना बंद हो गया है. साइबर थाना में शिकायत के बाद नौ जनवरी को पुनः 21720 रुपये की निकासी गुरुवार को कर ली गयी. पीड़ित ने साइबर थाना से मोबाइल नंबर को पुनः अपने नाम से चालू कराने एवं ठगी की राशि वापस दिलाने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लोगों से ऐसे फर्जी कॉल और लिंक से सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel