उरीमारी. राकोमयू इंटक के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने मंगलवार को बरका-सयाल जीएम अजय सिंह से मुलाकात की. उन्होंने जीएम को उरीमारी व बिरसा परियोजना क्षेत्र के मजदूरों व ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया. राजू यादव ने बताया कि पिंडरा बस्ती के दो लोगों की एमपीएल के हाइवा से दुर्घटना में मौत हुई थी. उनके परिजन को सैनिक कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन मिला है. जीएम से भारत भारती स्कूल को बस देने की मांग की गयी है. इसके अलावा पेयजल के लिए टैंकर, सड़क पर जल छिड़काव के लिए टैंकर उपलब्ध कराने की मांग जीएम से की गयी है. मौके पर डॉ जीआर भगत, सीताराम किस्कू, संजय यादव, रवि पंवरिया, चंदु जायसवाल, दीपक कुमार, पप्पू यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है