21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने पांच करोड़ से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास

विधायक ने पांच करोड़ से बनने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास

दुलमी. रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र में डीएमएफटी एवं ग्रामीण कार्य विभाग से लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने विभिन्न गांवों में तीन पीसीसी पथ एवं एक पुल का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि जनता से किये गये सभी वादे को पूरे किये जा रहे हैं. रामगढ़ विधानसभा में आजसू पार्टी विकास की गंगा बहा रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयासरत हूं. सोसो पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय नयानगर से बैजनाथ महतो के घर तक पीसीसी, सोसो से ढुठूवा तक पीसीसी पथ, होन्हे कोचीनाला से श्मशान घाट तक पीसीसी पथ एवं बिरहोन्हे से जान्हे पथ की कोची नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, मुखिया राजीव मेहता, इंद्रदेव साव, राजनंदन महतो, राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, बालकृष्ण ओहदार, नंदू महतो, तुनूलाल महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें