9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को निरंतर मिल रहा है मंईयां योजना का लाभ : मथुरा

महिलाओं को निरंतर मिल रहा है मंईयां योजना का लाभ : मथुरा

गिद्दी (हजारीबाग). टुंडी विधायक सह पार्टी के मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ प्रदेश की लाखों महिलाओं को निरंतर मिल रहा है. कुछ गड़बड़ियां सामने आयी हैं, उसे दुरुस्त किया जा रहा है. प्रदेश सरकार जनता के हित में ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रही है. श्री महतो गुरुवार को कनकी गंधौनिया में मांडू विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक सह वनभोज कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की हार मामूली मतों से हुई है. चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बकाया पैसे की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक वह पैसा नहीं मिला है. मांडू के पूर्व विधायक की पत्नी ललिता देवी ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार मजबूती से कार्य कर रही है. मौके पर आरडी मांझी, सैनाथ गंझू, नीलकंठ महतो, सुंदरलाल बेदिया, लखनलाल महतो, कुर्बान अंसारी, अनन्या मुखर्जी, नमिता कुमारी, अशोक गुप्ता, शशिभूषण सिंह, सर्वेश सिंह, धनेश्वर महतो, कौलेश्वर प्रजापति, गोविंद राम, सलेहा खातून, हसनैन अंसारी, अमीन अंसारी ने भी अपनी बातें रखी. इसकी अध्यक्षता विजय कुमार ने की. संचालन राजेश बेदिया व हैदर अली ने किया. मौके पर पोबती देवी, राकेश कुमार सिंह, प्रणव चक्रवर्ती, पप्पू सिंह, आशीष करमाली, सैफुल हक, सेवालाल महतो, प्रमोद महतो, मनीष, राजकुमार लाल, धनु महतो, चमन गंझू, मंगलदेव महतो, लालधन महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel