पतरातू. रविवार को कोतो पंचायत की मुखिया निधि सिंह के आवासीय कार्यालय में प्रेस क्लब पतरातू के तत्वावधान में रावण दहन कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सलीम अंसारी ने की, जबकि संचालन समाजसेवी अमर सिंह ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भारतीय नवयुवक संघ न्यू मार्केट दुर्गा पूजा समिति के सहयोग से कोतो स्थित रामनवमी अखाड़ा में भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस अवसर पर पतरातू की सभी पूजा समितियों व क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया जाएगा व उनके सहयोग से आयोजन को सफल बनाया जायेगा. कार्यक्रम की सफलता के लिए एक आयोजन समिति का गठन भी किया गया. जिसमें संयोजक के रूप में जयप्रकाश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी. मुख्य संरक्षक में माननीय सांसद, संरक्षक के रूप में विधायक रोशन लाल चौधरी, एसडीपीओ पतरातू, पुलिस निरीक्षक पतरातू, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पार्षद को शामिल किया गया.सलाहकार समिति में क्षेत्र के सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, अध्यक्ष नंदकुमार, उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाठक, सलीम अंसारी, अजय तिवारी को मनोनीत किया गया।.वहीं सचिव पद पर राजीव रंजन, सह सचिव के रूप में दीपक प्रमाणिक, अजीत सोलंकी, सुमित पाठक, राहुल सिंह, संतोष कुमार एवं मुनसब अंसारी को शामिल किया गया. कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संटू सिंह को दी गयी, जबकि उपकोषाध्यक्ष के रूप में सपन प्रमाणिक का चयन किया गया. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने रावण दहन कार्यक्रम को ऐतिहासिक व भव्य रूप से सफल बनाने का संकल्प लिया. मौके पर उपस्थित सदस्यों में डॉ अरुण कुमार, अवधेश चौरसिया, पीयूष कुमार, शिबू करमाली, राहुल पाठक, जय किशन पाठक, वीरेंद्र कुमार, सूरज महली, आकाश महली, घनश्याम मुंडा, राकेश मुंडा, शीला तिवारी, अनिल सिंह, रंजीत कुमार,मोनू दुबे, संतोष गंझू, धनंजय सिंह, विनय गुप्ता, रणविजय सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

