11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भुरकुंडा से कुंभ गये चार युवकों की मौत से गमगीन हुआ इलाका

भुरकुंडा से कुंभ गये चार युवकों की मौत से गमगीन हुआ इलाका

भुरकुंडा/भदानीनगर. भुरकुंडा से कुंभ स्नान के लिए गये चार युवकों की मौत से भुरकुंडा व भदानीनगर क्षेत्र के लोग गमगीन हैं. भुरकुंडा बाजार स्थित मिठाई दुकान क्षीर सागर की तीनों शाखा क्षीर सागर, मानसरोवर व समोसा हाउस बंद रही. मृतक चालक सनाउल्लाह की भी भुरकुंडा बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप जनता गैरेज नामक बाइक रिपेयरिंग की दुकान थी. ग्लास फैक्ट्री बाजार क्षेत्र के अभिषेक की मौत से भी यहां का माहौल गमगीन है. भदानीनगर स्थित ऊपर चिकोर में भी मातम का माहौल है. मृतक सनाउल्लाह ऊपर चिकोर का ही रहने वाला था. वह वर्तमान में घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. उसके बड़े भाई की करीब दो साल पहले बीमारी से मौत हो गयी थी. उसने दो महीने पूर्व ही कार खरीदी थी. मृतकों में सनाउल्लाह ही केवल शादीशुदा था. छह साल के पुत्र व नौ माह की पुत्री है. पूरे दिन भुरकुंडा व ग्लास फैक्ट्री बाजार समेत पूरे क्षेत्र में घटना की चर्चा होती रही. भुरकुंडा अस्पताल कॉलोनी शिव मंदिर से धूमधाम से निकलने वाली शिव बारात भी सादगी से निकाली गयी. हर वर्ष बारात भुरकुंडा बाजार से गुजरती थी, लेकिन इस बार मंदिर समिति ने बारात को थाना चौक से ही वापस कर लिया. इसी तरह क्षेत्र में महाशिवरात्रि को लेकर होनेवाले ज्यादातर धार्मिक आयोजनों को सादे ढंग से किया गया. घटना के बाद प्रतापगढ़ रवाना हुए लोगों से उनके शुभचिंतक थोड़ी-थोड़ी देर पर अपडेट ले रहे थे. घायलों का हाल जानने के लिए लोग बेताब थे. हालांकि, किन्हीं के भी परिजन देर शाम तक प्रतापगढ़ नहीं पहुंच सके थे. मौत की जानकारी घर की महिलाओं को नहीं दी गयी थी. उन्हें बताया गया था कि बच्चे घायल हैं. हालांकि, इसके बावजूद मृतकों के दिनभर लोगों की आवाजाही रही. घर के पुरुष सदस्य लोगों से घर के बाहर ही मिल रहे थे, ताकि महिलाओं को फिलहाल बच्चों की मौत का पता न लगे. विंध्याचल से डाला था अंतिम पोस्ट : भुरकुंडा से सभी युवक सोमवार की रात कुंभ के लिए निकले थे. कुंभ स्नान से पहले विंध्याचल धाम में सभी युवकों ने पूजा-अर्चना की. मंदिर के बाहर से सेल्फी लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया था. युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया यह अंतिम पोस्ट था. विंध्याचल में सुबह पूजा करने के बाद सभी लोग कुंभ के लिए रवाना हुए थे. कुंभ में स्नान के बाद शाम को अयोध्या के लिए निकले थे. इनका कार्यक्रम बुधवार को अयोध्या में पूजा के बाद वापसी का था. चालक को झपकी आयी और हादसा हो गया : यह हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ है. बताया गया कि सोमवार की रात को सभी भुरकुंडा से निकले थे. सुबह विंध्याचल में पूजा करने के बाद प्रयागराज के लिए निकल गये. वहां कुंभ स्नान के तुरंत बाद बिना आराम किये अयोध्या के लिए निकल गये. रात्रि के तीसरे प्रहर तक सफर की थकान के कारण एक-एक कर सभी युवक गाड़ी में सो गये. इसके कारण चालक की भी पलक झपक गयी और पलक झपकते ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मकान से टकरा गयी. टक्कर से पक्के मकान की दीवार तक टूट गयी. गृहस्वामी की पत्नी भी घायल हो गयी. विधायक ने प्रतापगढ़ विधायक से की बात : हादसे की सूचना के बाद बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने प्रतापगढ़ के भाजपा विधायक राजेंद्र मौर्य से बातचीत की. श्री चौधरी ने घायलों के बेहतर उपचार में मदद का आग्रह किया. इसके बाद राजेंद्र मौर्य ने प्रतापगढ़ जिला अस्पताल पहुंच कर चिकित्सा टीम को आवश्यक निर्देश दिया. इधर, हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी वहां के सांसद प्रतिनिधि से घायलों के उपचार में सहयोग के लिए बातचीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel