एसवीएम रजरप्पा में सप्तशक्ति संगम का आयोजन रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में विद्या विकास समिति, झारखंड ने सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर बच्चों की माताओं के अलावा 27 विद्यालयों से लगभग 400 महिलाएं शामिल हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र संयोजिका डॉ पूजा, प्रांत संयोजिका रंजना सिंह, प्रांत सह संयोजिका किरण राय, कार्यक्रम की अध्यक्ष डॉ संज्ञा और विभाग संयोजिका ने किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समाज में परिवर्तन की शुरुआत परिवार से करनी होगी. परिवार की प्रथम इकाई मां ही हैं. मुख्य वक्ता डॉ पूजा ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण के प्रति भारतीय दृष्टिकोण पर कहा कि सप्तशक्ति संगम केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सप्तशक्तियों का महायज्ञ है. डॉ संज्ञा ने कहा कि मातृशक्ति ही सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना का केंद्र है. यदि मातृशक्ति जागृत होगी, तो राष्ट्र स्वतः जागृत होगा. विद्यालय की छात्राओं ने समूह गीत हम ही मातृशक्ति हैं प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. अतिथियों का परिचय गायत्री कुमारी ने कराया. आभार कविता दीदी और संकल्प ज्योति राजहंस ने व्यक्त किया. मंच संचालन डॉ गायत्री कुमारी ने किया. मौके पर रामगढ़ जिला संयोजिका पद्मावती सिंह, विद्यालय संयोजिका ललिता गिरी, प्रांत प्रभारी अखिलेश कुमार, रांची विभाग प्रमुख विवेक नयन पांडेय, प्राचार्य उमेश प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

