16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोसोकला मारपीट मामले में प्रशासन ने एक पक्ष को बचाने का किया काम : सांसद

मारपीट मामले में बचाने का काम : सांसद

प्रतिनिधि, गोला गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना में कार्रवाई नहीं करने पर सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा ने गोला डाक बंगला परिसर में अनिश्चितकालीन धरना -प्रदर्शन किया. इसमें गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रशासन शुरू से इस मामले में एक पक्ष को बचाने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में महिला एवं बच्चियों के साथ मारपीट की घटना हुई, लेकिन लेकिन प्रशासन ने पोक्सो एक्ट नहीं लगाया. पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की. सांसद ने कहा कि यह देश संविधान से चलता है. संविधान में सभी व्यक्ति की आजादी है. उन्होंने चितरपुर निवासी युवती को भगाने के बारे में कहा कि प्रशासन युवती को उनके परिजनों को सौंपे. अगर युवती परिजन के समक्ष उसी युवक के साथ रहने की बात कहती है, तो हमलोग युवती को उसी के साथ भेज देंगे. सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, आजसू जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा, अमरेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर चौधरी, प्रो संजय सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत पांडेय, रंजन फौजी, राजू चतुर्वेदी, रमेश वर्मा, पुरुषोत्तम पांडेय, पंचम चौधरी, विजय कुमार ओझा, मनोज कुमार महतो, बबलू साव, अशोक कुमार, रवि हाजरा, मनसू बेदिया, गौतम महतो, अजय ओझा, राजेंद्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, सरदार अनमोल सिंह, संजय प्रभाकर मौजूद थे. कोयला तस्करी करा रहा है प्रशासन : सांसद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार की घटना हो रही है, लेकिन झारखंड सरकार मौन है. बांग्लादेशियों को दामाद बना कर बसाया जा रहा है. उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया. कहा कि प्रशासन का काम कानून की रक्षा है, लेकिन वह कोयला और बालू तस्करी को बढ़ावा दे रहा है. बालू गाड़ी से वसूली की जा रही है. कोयला एवं बालू माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है. अगर कहीं पर भी कोई हिंदू पर अत्याचार की घटना होगी, तो हम लोग विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री स्वयं आदिवासी हैं, लेकिन आदिवासी महिलाओं एवं बच्चों के साथ आये दिन दुष्कर्म की घटना हो रही है. इस पर वह चुप हैं. प्रशासन ने एक माह का लिया समय : धरना स्थल पर एसडीओ अनुराग तिवारी, मुख्यालय डीएसपी चंदन कुमार वत्स, बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश कुमार भंडारी, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय पहुंचे. उधर, अधिकारियों ने विधिसम्मत पोक्सो एक्ट लगाने एवं एक माह के अंदर चार्जशीट की कार्रवाई पूरी कर दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. इसके बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel