दुलमी/मगनपुर. दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कारो गांव में रविवार को मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा की. इस अवसर पर जागरण को लेकर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन पूर्व मुखिया सूर्यनाथ सिंह, पूर्व पंसस राम किशुन भोगता व वार्ड सदस्य पंचमी देवी ने किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मंडा का आयोजन होने से लोगों में आस्था और भक्ति बढ़ती है. इस दौरान कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक रवींद्र भोगता, पारस नाथ भोगता, प्रभु भोगता, संजय भोगता, सुरेंद्र भोगता, अर्जुन भोगता, कालीचरण भोगता ,मनोज भोगता, महेंद्र भोगता, मदन भोगता, नागेंद्र भोगता, चमरलाल भोगता, प्रदीप भोगता, जगमोहन भोगता का सराहनीय योगदान रहा. उधर, गोला प्रखंड के चोकड़बेड़ा में मंडा पर्व के उपलक्ष्य पर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया. श्री जायसवाल ने कहा कि मंडा झारखंड में लोक आस्था का एक महत्वपूर्ण पर्व है. यह पर्व आस्था और विश्वास का प्रतीक है. मौके पर मंशू बेदिया, विक्की कुमार महतो, सूरज वर्मा, करमचंद करमाली, बिहारी बेदिया, रातू बेदिया, सुकरराम बेदिया, नंदकिशोर बेदिया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है