फोटो 9गिद्दी3-उदघाटन करते अतिथि व अन्य फोटो 9गिद्दी4-छऊ नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार गिद्दी(हजारीबाग). होसिर गांव में सोमवार को मंडा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. लोटन सेवा के बाद पुजारी सचिन पांडेय ने श्रद्धालुओं को शिव मंदिर में पूजा करायी. इसके पश्चात वर्ष 2023 में आइपीएल मैच के उदघाटन समारोह में प्रदर्शन करने वाले सरायकेला खरसावां के प्रभात कुमार महतो तथा पश्चिम बंगाल के दीपकचंद्र महतो की टीम के छऊ नृत्य के कलाकारों ने घंटों मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इसका उदघाटन मुखिया लक्ष्मी देवी, जेएलकेएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष लीलावती देवी व पंसस गणेश महतो ने किया. इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि होसिर गांव में पिछले कई दशक से मंडा पर्व मनाया जा रहा है. मंडा आस्था का पर्व है और झारखंड की संस्कृति से जुड़ा हुआ है. अहले सुबह स्थानीय जलस्रोत में स्नान कर लगभग 302 महिला व पुरुष श्रद्धालु कलश में जल भर कर मंदिर पहुंचे. पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारों में नंगे पांव चल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. इसमें बच्चे व महिलाएं भी शामिल थे. पूजा के अंत में बनस झूला हुआ. इस अवसर पर मांडू विधायक निर्मल महतो, पूजा समिति के पदाधिकारी पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार महतो, हीरालाल महतो, संतोष चौधरी, रवि महतो, गोल्डी साव, नागेश्वर पटेल, महेश साव, पंचित कुमार, राहुल कुमार, श्रीनाथ महतो, कुमेश्वर महतो, सुजीत महतो, कृपाशण महतो, अर्जुन तुरी, लीलू महतो, दिलीप महतो, राजकुमार, संतोष, निरंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है