:काली पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, रात भर झुमे लोग भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल क्षेत्र में काली पूजा धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन हुआ. सौंदा बस्ती टिपला में काली पूजा समिति ने काली पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने किया. श्री साहू ने कहा कि मां काली शक्ति की देवी है. मां से विनती है कि वे अपने भक्तों पर सदा कृपा बरसाती रहें. श्री साहू ने कहा कि धार्मिक आयोजन लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. इस अवसर पर कलाकारों की टीम ने नागपुरी गीत-नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, जिप सदस्य राजाराम प्रजापति, समाजसेवी गजानंद प्रसाद, शकुंतला देवी, पीयूष चौधरी, अखिलेश प्रसाद, नितेश कुमार, दिनेश कुमार उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अशोक बाउरी, शशिकांत प्रसाद, आशुतोष प्रसाद, विक्रांत प्रसाद, देव बाउरी, रघु दत्ता, पप्पू सोनी, विशाल कुमार, विकेश कुमार, केशव कुमार, बैजनाथ प्रसाद, अरविंद प्रसाद, दीपक सोनी का योगदान रहा. भुरकुंडा थाना मैदान व जवाहर नगर में काली पूजा के मौके पर भंडारे का आयोजन हुआ. भंडारा में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर प्रभाष दास, शशिभूषण सिंह, शंभु दुबे, राजीव रंजन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

