भुरकुंडा. गैंगस्टर अमन साहू का दाहिना हाथ माने जानेवाले मयंक सिंह ने रंगदारी के लिए सौंदा बस्ती के चार लोगों को धमकी दी है. जिन्हें धमकी मिली है, वे लोग कोयला व ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. सभी को मोबाइल फोन पर शुक्रवार को धमकी दी गयी है. धमकी मिलने के बाद सभी भयभीत हैं. धमकी मिलने के बाद से ही चारों कोयला कारोबारी व ट्रांसपोर्टरों ने सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. पुलिस को भी इस धमकी की सूचना लग गयी है. हालांकि, किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की है. थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता ने बताया कि जानकारी के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्होंने शुक्रवार को सौंदा बस्ती क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज कर दी थी. क्षेत्र में पुलिस टीम को लगातार भेजा जा रहा है. पुलिस मामले पर पैनी नजर रखी है. उल्लेखनीय है कि मयंक सिंह पूर्व में भी क्षेत्र के कई ठेकेदारों व व्यवसायियों को धमका चुका है. मयंक भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में अपनी पैठ लगातार बढ़ा रहा है. पूर्व से लोग यहां पांडेय व श्रीवास्तव गिरोह का सामना करते रहे हैं. अब लगातार आ रहे मयंक के फोन से ठेकेदारों व ट्रांसपोर्टरों के लिए एक नयी चुनौती खड़ी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है