रामगढ़. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रामगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें वैवाहिक मामले व चेक बाउंस से संबंधी मामलों की सुनवाई हुई. कुटुंब न्यायालय में वैवाहिक मामलों से संबंधित बेंच का गठन किया गया था. इसमें कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार, शिवेंदु द्विवेदी व जितेंद्र कुमार ने तीन अलग -अलग वैवाहिक मामलों में समझौता करा कर केस का निपटारा किया. इन मामलों में पति-पत्नी आपसी विवाद के कारण अलग-अलग रह रहे थे. विशेष लोक अदालत में उन्हें समझा कर विवाद को खत्म करने एवं साथ -साथ रहने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है