कोलियरी प्रबंधन व लिफ्टर के आश्वासन पर आंदोलन वापस
फोटो 17गिद्दी1-रैलीगढ़ा में आंदोलन करते समिति के लोग
गिद्दी. अपनी मांगों को लेकर रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति ने सोमवार को रैलीगढ़ा में चक्का जाम आंदोलन किया. इससे लगभग आठ घंटा लोकल सेल की कोयला ढुलाई बाधित रही. रैलीगढ़ा पीओ के आश्वासन पर समिति ने दिन के दो बजे आंदोलन वापस ले लिया. जानकारी के अनुसार रैयत विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष समिति के कई लोग सुबह छह बजे रैलीगढ़ा कांटाघर, चेकपोस्ट के पास पहुंचे और लोकल सेल के वाहनों को रोक दिया. लोगों ने कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रबंधन से रैयत विस्थापित प्रभावित को रोजगार मुहैया कराने, रैयत व विस्थापितों के द्वारा रैलीगढ़ा लोकल सेल संचालित कराने, वाशरी कॉलोनी से रैलीगढ़ा तक सड़क का निर्माण कराने, सभी विस्थापितों को प्रमाण पत्र देने तथा आस-पास के गांवों में शिक्षा, चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की मांग की जा रही है. पर प्रबंधन हमारी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. जिसके कारण यह आंदोलन करना पड़ रहा है. रैलीगढ़ा पीओ ने समिति को आश्वासन दिया कि 20 नवंबर को वार्ता होगी और जो भी मांगे है, उसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि वार्ता संतोषजनक नहीं होगी, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. चक्का जाम आंदोलन में परमेश्वर गंझू, शक्ति बेदिया, पुसन गंझू, शिवनाथ गंझू, मो. इजहार, कुदरत अंसारी, निसार, चुरामन बेदिया, जगदीश, सुनील मांझी, किशोर गंझू, राजेश बेदिया, सुरेश गंझू, छोटू गंझू, प्रदूमन ठाकुर, रमनी देवी, विराजो, बैजयंती, शांति, सरिता, बसंती, सुनीता, अरूणा, सीमा, मंजू, सबिता, अंजू, गीता, पूनम, सुशीला, रानी, नीता, विमला, रीना, प्रेमा, कुंती, सोनिया, नीलम सहित कई लोग शामिल थे. उधर रोड सेल संचालन समिति ने सोमवार को गिद्दी सी में लोकल सेल की गाड़ियों को लगभग सात घंटे तक रोका. लिफ्टरों के आश्वासन पर समिति ने दोपहर एक बजे आंदोलन वापस ले लिया. संचालन समिति के लोग सुबह छह बजे लोकल सेल की गाड़ियों को रोक दिया. समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी कई मांगे है. आंदोलन में सैफुल, बबिल, नंदकुमार महतो, जैनुल, गोपाल राम, दिलीप सोरेन, सूरज सोरेन, राकेश सोरेन, तालो मांझी शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है