19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:मांडू में स्ट्रीट लाइट खराब होने से ग्रामीण परेशान, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

:मांडू में स्ट्रीट लाइट खराब होने से ग्रामीण परेशान, दुर्घटना की बढ़ी आशंका

::: प्रतिनिधि मांडू

मांडू. मांडू चट्टी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय से मांडू थाना तक एनएच 33 फोरलेन के किनारे लगायी गयी स्ट्रीट लाइट काफी समय से खराब है. इसके कारण इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को रात में काफी परेशानी होती है. लोगों के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका रहती है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि फोरलेन निर्माण एजेंसी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही है. मांडू चट्टी चौक के आसपास सड़क किनारे घनी आबादी है.

जानकारी के बाद भी नहीं की जा रही पहल : ग्रामीण परमेश्वर शर्मा ने कहा कि मांडू चट्टी से थाना चौक तक करीब एक दर्जन स्ट्रीट लाइट बंद है. शांति समिति की बैठक में भी इस मुद्दे को बार-बार रखा गया, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की. अंधेरे में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

स्ट्रीट लाइट बंद होने से ग्रामीणों में नाराजगी है : विजय किशोर प्रसाद ने बताया कि स्ट्रीट लाइट बंद होने से ग्रामीणों में नाराजगी है. संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से समस्या बढ़ रही है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रशासन को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है.

जरूरी कार्यों के लिए भी निकलने से डरते हैं लोग : अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि स्ट्रीट लाइट जलने से बुजुर्गों और बच्चों को काफी सुविधा होती है. लाइट बंद होने के कारण लोग रात में जरूरी कार्यों के लिए भी निकलने से डरते हैं. उन्होंने कहा कि समस्या को कई मंचों पर उठाया गया, फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. इससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है.

डीसी से की जायेगी शिकायत : पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कहा कि एनएचआइ को कई बार खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ. इसकी शिकायत डीसी से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel