गिद्दी. सिरका परियोजना क्षेत्र से आये दिन कोयला चोरी हो रही है. यहां से चोरी का कोयला बरकाकाना के कई ईंट भट्ठों में खपाया जा रहा है. इससे सीसीएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, सिरका क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग कोयला चोरी करते हैं. कोयला चोर जबरन कोयला स्टॉक से कोयला उठा लेते हैं. रोकने पर कोयला चोर सुरक्षाकर्मियों से उलझ जाते हैं. कोयला चोरों ने सिरका के एक अधिकारी को भी धमकी दे चुके हैं. यह मामला रामगढ़ थाना पहुंचा है, लेकिन कोयला चोरों को कोई खौफ नहीं है. लोग बताते हैं कि कोयला चोर साइकिल व मोटरसाइकिल के माध्यम से ईंट भट्ठों में कोयला टपाते हैं. चोरी का कोयला सुबह तीन बजे से ईंट भट्ठों में पहुंचना शुरू हो जाता है. सुरक्षाकर्मियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सिरका क्षेत्र में 10 टन कोयला जब्त किया है. क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में सिरका बुधबाजार क्षेत्र में छापामारी की गयी. इस दौरान 10 टन कोयला जब्त किया गया. लोगों ने इस कोयले को यहां रखा था. इसकी भनक सुरक्षाकर्मियों को लगी और जब्त कोयले को सिरका सीएचपी के कोयला स्टॉक में रख दिया. मालूम हो कि सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को सिरका क्षेत्र में 11 टन कोयला जब्त किया था. सुरक्षा प्रभारी एसएन तिवारी ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. छापामारी अभियान में गिद्दी सी परियोजना के सुरक्षा प्रभारी संजय प्रसाद, सुरक्षाकर्मी कामेश्वर मिस्त्री, नरेश मांझी, जीएम यूनिट के भैयालाल मरांडी, होपना मरांडी, भानू कुमार, सिरका के गंगा राम, राजू राम, गिद्दी के सुरक्षाकर्मी सहित 15-20 की संख्या में होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है