बरकाकाना. एसवीडी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हो गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक संजय कुमार उपस्थित थे. प्रतियोगिता के दूसरे दिन शॉट पुट थ्रो, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो हुआ. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साह के साथ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी. विद्यालय निदेशक श्री कुमार ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से अनुशासन, एकता, प्रतिस्पर्धा व लक्ष्य को पाने की इच्छा को बल मिलता है. उन्होंने बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा के अनुरूप हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही. मौके पर गौरव कुमार, अजय कुमार, एम अंसारी, अखिलेश यादव, ऋषभ सिन्हा, खुशबू मल्होत्रा, मीनाक्षी प्रसाद, राहुल सिंह, शिवांगी, मधुमिता, सुनीता, पुष्पा कुमारी, मुस्कान कुमारी, मो रियासत, वंदना राॅय, आरती कुमारी, निधि मित्तल, आनंद महतो, बालेश्वर राम उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

