बरकाकाना. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, बरकाकाना में शुक्रवार को खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरकाकाना के डीटीएम राजहंस कुमार सिंह थे. मुख्य अतिथि ने खेलकूद दिवस की शुरुआत की. समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों के बीच वॉलीबॉल, जलेबी दौड़, बैलून दौड़ प्रतियोगिता हुई. वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवाजी सदन के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की. प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. डीटीएम श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जीवन में आवश्यक है. खेलकूद तनाव को कम करने व स्वस्थ ठीक रखने का मुख्य साधन है. विद्यालय की प्राचार्या शांति सुशीला मिंज ने कहा कि खेल में कैरियर की काफी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

