रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय में बुधवार को वन डे वर्कशॉप ऑन डेटा माइनिंग टेक्नोलॉजी का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी व फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में किया गया. मुख्य वक्ता एमिटी यूनिवर्सिटी, रांची के पुरुषोत्तम कुमार ने डेटा माइनिंग की बारीकी, इंडस्ट्री में इसकी बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला. आयोजक डॉ संजय कुमार ने छात्रों को वास्तविक दुनिया की तकनीकी चुनौतियों से परिचित कराया. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने छात्रों को नवाचार व अनुसंधान की दिशा के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रियंका कुमारी, डॉ रश्मि, डॉ निर्मल मंडल, डॉ संजय कुमार, डॉ अशोक कुमार व अजय कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

