ट्रांसपोर्ट द्वारा 30 लाख रुपये बकाया का भुगतान नहीं करने का विरोध उरीमारी. जय महालक्ष्मी ट्रांसपोर्ट द्वारा 30 लाख रुपये बकाया का भुगतान नहीं करने के विरोध में हाइवा मालिकों ने मंगलवार को उसके नये कोल क्रशर का काम ठप करा दिया. यह क्रशर उरीमारी साइडिंग में है. यहां से कोयला क्रश होकर विभिन्न पावर प्लांट को भेजा जाता है. प्रतिदिन यहां से क्रश किया हुआ लगभग दो रैक कोयला निकलता है. क्रशर दोपहर 12 बजे से बंद हुआ है. यदि क्रशर जल्द चालू नहीं हुआ, तो इसका सीधा असर पावर प्लांटों पर पड़ सकता है. हाइवा मालिकों ने बताया कि जुलाई, अगस्त व सितंबर महीने में सात हाइवा से उरीमारी कोल डिपो से सीएचपी साइलो कोयला ढुलाई होती थी. इसका बिल कंपनी के संचालक पप्पू जैन द्वारा नहीं किया जा रहा है. हाइवा के डीजल का पैसा भी कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. पैसा नहीं मिलने से वाहनों का किस्त जमा नहीं हो रहा है. मालिकों ने कहा कि जल्द ही पुलिस में भी शिकायत दर्ज करायी जायेगी. काम बंद कराने वालों में द्वारिका साव, विशाल साव, प्रवीण कुमार, संतोष सिंह, उदय सिंह, अशोक साव, सूरज कुमार, दीपक कुमार शामिल थे. समाचार भेजे जाने तक क्रशर बंद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

