25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मनाया काला दिवस

कस्तूरबा इंटर महिला कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मनाया काला दिवस

प्रतिनिधि, रामगढ़

पूरे जिले में गुरुवार को शिक्षक दिवस की धूम रही. शैक्षणिक संस्थानों व अन्य स्थानों पर समारोह का आयोजन कर शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वहीं, दूसरी ओर शहर के कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रकट किया. महाविद्यालय गेट के समक्ष प्रदर्शन भी किया. महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी इनका साथ दिया. शिक्षकों को सम्मानित करने महाविद्यालय पहुंचे मारवाड़ी महिला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों व अन्य संस्थाओं के लोगों को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने वापस कर दिया. छात्राओं ने भी सम्मान ग्रहण का आयोजन नहीं किया. महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं 20 माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित थे. उनका कहना था कि उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. सरकार की अनुदान राशि का भी वितरण नहीं किया जा रहा है. जिले के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों व कर्मचारियों के बीच राशि बंट गयी है. शिक्षक-शिक्षिकाओं का कहना था कि वेतन व अनुदान राशि वितरण की मांग को लेकर उनलोगों ने एक जुलाई को तालाबंदी की थी. उस समय शासी निकाय की अध्यक्ष सह विधायक सुनीता चौधरी ने वेतन भुगतान व अनुदान राशि के वितरण का आश्वासन दिया था. आज तक आश्वासन पूरा नहीं हुआ है. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बताया कि आज शिक्षक दिवस पर जब हमलोगों ने प्रभारी प्राचार्य रूमा सिंह से भुगतान के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि सचिव पूर्व विधायक शंकर चौधरी चेक पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं.

भुगतान नहीं होने पर नौ सितंबर से महाविद्यालय में होगी अनिश्चितकालीन तालाबंदी : शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने शासी निकाय व सचिव से सात सितंबर तक भुगतान करने को कहा है. अगर भुगतान नहीं हुआ, तो वह लोग नौ सितंबर से महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी करेंगे. अनुदान भुगतान नहीं होने से 27 प्रतिशत अनुदान की राशि वापस हो गयी है. काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन करने वालों में मधु सिंह, सोमा पांडेय, शाहीदा खातून, प्रिया रानी, शशि कुमार, गोविंद झा, सुधीर कुमार, डॉ शशिधर कुमार, मोनी ज्योति, ललिता कुमारी, नीलिमा झा, स्नेहा प्रसाद, रविश, शशि कुमार, मंजू देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें