रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में सोमवार को संयुक्त मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रतिनिधियों ने कहा कि रजरप्पा प्रोजेक्ट में काफी लंबे समय से स्टॉफ ऑफिसर की पदस्थापना नहीं हुई है. इस वजह से मजदूरों, विभिन्न कार्यालयों तथा श्रम संगठनों से जुड़े कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. कई महत्वपूर्ण कार्य महीनों से लंबित पड़े हैं, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. बैठक में बताया गया कि रजरप्पा में कुल तीन इकाइयां संचालित हैं, लेकिन यहां मात्र दो ही सहायक प्रबंधक पदस्थापित हैं. इन्हीं अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार देकर अंशकालिक रूप से काम कराया जा रहा है. इससे कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही है और समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने कहा कि इस गंभीर समस्या को लेकर 22 जुलाई को महाप्रबंधक को मांग पत्र भी सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त मोर्चा ने निर्णय लिया है कि आगामी 20 अगस्त को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्टॉफ ऑफिसर की पदस्थापना नहीं की गयी, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष अनिल प्रसाद व संचालन राजेंद्रनाथ चौधरी ने किया. मौके पर किशोरी प्रसाद, चंदेश्वर सिंह, रवींद्र प्रसाद वर्मा, जगन रविदास, प्रदीप कुमार, अख्तर आजाद, आर.पी. सिंह, राकेश रोशन, अरुण चौधरी, अर्जुन मंडल, महेंद्र मिस्त्री, सुखसागर सिंह, संतोष रजक, मुख्तार अंसारी, सुरेंद्र झा, संतोष पाल, शिव प्रसाद बेदिया, करमा मांझी, ब्रजकिशोर पोद्दार सहित कई नेता और प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

